Lok sabha Election: वोटिंग के लिए सात समंदर पार कैलिफोर्निया से बिहार पहुंचा कपल, मतदाताओं को दिया ये खास संदेश

ravigoswami
Published on:

देश में आम चुनाव चल रहा है। इलेक्शन कमीशन वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार प्रयाश में जुटा है। कई सीटों पर जमकर मतदान हो रहा तो कई जगह बहुत ही कम । लेकिन मजबूत लोकतंत्र में एक वोट की क्या अहमियत होती है। बिहार के एक कपल से सीख सकतें है। दरअसल बिहार के वैशाली जिले के कुतुबपुर के रहने वाले आशुतोष और रीमा कुमारी कैलिफोर्निया लॉस एंजिल्स में रहने वाला यह कपल अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए भारत लौटा है।

कपल का कहना है कि वैशाली लोकतंत्र की जननी है और ऐसे में देश को मजबूत बनाने के लिए वोट देना जरूरी है। उनका मानना है कि विदेशो में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने देश को मजबूत बनाते हैं, उसी तरह हमें भी लोकतंत्र के इस पर्व में अपने वोट का इस्तेमाल करना चाहिए।

आपको बता दें आशुतोष सिंह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और यूएस के लॉस एंजिल्स अपने परिवार के साथ रहते हैं। 29 अप्रैल को वहां से अपनी फ्लाइट ली और भारत अपने घर पहुंचे। आशुतोष और उनकी पत्नी रीमा कुमारी प्रधानमंत्री की प्रशंसक हैं और कहतीं है कि देश-विदेश में मोदी जी ने बहुत नाम किया है। नरेंद्र मोदी जब विदेश में आते है तो ऐसा लगता है कोई परिवार का सदस्य आया है।

वहीं कपल के इस सराहनीय कदम से परिवार के लोगों मे भी काफी खुशी देखने को मिली है। साथ ही आशुतोष के परिजनों का कहना है कि विदेश में रहने वाले लोग सिर्फ पर्व-त्योहार में अपने घर आते हैं। लेकिन, यह भी एक बड़ा उत्सव है जिसको मनाने के लिए बहु और बेटा गांव पहुंचे हैै।