सामने आई देश की पहली Hydrogen कार, सवार होकर संसद पहुंचे नितिन गडकरी

Share on:

नई दिल्ली: देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. कुछ शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार पहुंच गई है. ऐसे में लोग सीएनजी और इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। वहीं, देश में अब पहली हाइड्रोजन कार (Hydrogen Car) भी सामने आई है. आज यानी बुधवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) इस हाइड्रोजन कार में बैठकर संसद पहुंचे हैं.

यह भी पढ़े – रोमांटिक अंदाज में नजर आए Vicky Kaushal और Katrina Kaif

इस दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि, आत्‍मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में हमने ग्रीन हाइड्रोजन को प्रस्‍तुत किया है, जो कि पानी से मिलती है. यह कार पायलट प्रोजेक्‍ट है. वहीं, अब ग्रीन हाइड्रोजन का उत्‍पादन देश में किया जाएगा. इसकी वजह से देश में रोजगार के अवसर में भी बढ़ोतरी होगी. सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए 3 हजार करोड़ रुपए का मिशन तय किया है. जल्‍द ही भारत ग्रीन हाइड्रोजन का निर्यात भी करेगा. जहां भी कोयला इस्‍तेमाल हो रहा है, वहां ग्रीन हाइड्रोजन इस्‍तेमाल होगी.

यह भी पढ़े – अरुणाचल प्रदेश में Indore के ऑपरेशन कर्क के अधिकारीयों ने नष्ट किए अफीम के जंगल

नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। बता दें कि, मंत्री ने एमपी को 11 सड़के उपहार दी है। साथ ही उन्होंने प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से हैदराबाद तक एक्सप्रेस-वे बनाने की घोषणा की। उन्होंने महाकाल की नगरी उज्जैन में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने 534 किलोमीटर लंबी सड़कों का शिलान्यास किया। आपको बता दें कि, ये सड़कें 6247 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जाएंगी जो की प्रदेशवासियों के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।