उज्‍जैन को देश का पहला हेल्‍दी एवं हाईजेनिक फूड स्ट्रीट “प्रसादम्”, सीएम ने किया शुभारंभ, मनसुख मांडविया भी रहें मौजूद

Share on:

आज मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव उज्जैन के दौरे पर है। इस दौरान वह उज्जैन को नई सौगात पेश करने वाले है। इस दौरे पर उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया भी मौजूद है। जिन्हे इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया है। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने उज्जैन में देश के पहले सर्वश्रेष्ठ स्वस्थ और स्वच्छ स्ट्रीट फूड हब ‘प्रसादम’ और ‘अवंतिका हाट बाजार’ का शुभारंभ किया।

इसका शुभारंभ महाकाल महा लोक में किया गया है। इस शुभ अवसर पर देश के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया भी मौजूद है। डॉ. मनसुख मांडविया ने भी दुकनों पर जाकर पकवानों का स्वाद और जायज़ा लिया। सभा के दौरान उन्होंने कहा कि देश में केवल अस्पताल बनाना काफी नहीं है, लोगों को बेहतर भोजन भी देना है। उन्‍होंने आगे कहा, आने वाले दिनों में देश की हर जगह फूड स्ट्रीट लगाई जाएगी और लोगों के स्वास्थ्य को सुनिश्चित किया जाएगा।

मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने अपने भाषण में आगे पीएम मोदी की तरफ करते हुए कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री ने देश के वैज्ञानिकों पर भरोसा किया और दुनिया में वैक्सीन का पहला डोज लगने के एक माह बाद ही भारत में भी वैक्सीन का पहला डोज लग गया। उन्होंने कहा कि 220 करोड़ डोज लगाने वाला देश भारत है। भारत में काफी ताकत और सामर्ध्य है।

उन्होंने मध्यप्रदेश के सीएम से कहा कि आप हेल्थ, इंफ्रास्ट्रक्चर, फार्मा सेक्‍टर में डेवलपमेंट के लिए लीड करें केंद्र सरकार संसाधन और पैसों की कमी नहीं रहने देगी जाएगी। इस भाषण समारोह में शामिल होने से पहले मंत्री जी ने महाकाल मंदिर पहुंचकर महादेव के दर्शन किए थे।