रेलवे की तरक्की में क्रांति लाएगा यह इंजन, अकेला खींच लेगा 150 डिब्बे

Share on:

नई दिल्ली : भारतीय रेलवे को मालगाड़ियों से अधिक से अधिक मात्रा में माल, बहुत ही समय में पहुंचाने में बड़ी कामयाबी मिली है. इतिहास रचते हुए भारतीय रेलवे द्वारा ‘मेक इन इंडिया’ के तहत देश का सबसे शक्तिशाली इंजन डब्ल्यूएजी 12 इंजन तैयार किया गया है. इस इंजन की ख़ास बात यह है कि यह इंजन अकेला डेढ़ किमी लंबी मालगाड़ी को खींचने में सक्षम है. इसकी अन्य खासियतें पर नजर डालें तो यह इंजन 12 हजार हॉर्स पॉवर का है. रेलवे को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में यह महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा. यह इंजन अकेले 150 गाड़ी के डिब्बे खींचने की ताकत रखता है.

इस इंजन को अब देश के सबसे शक्तिशाली इंजन के रूप में जाना जाएगा. बता दें कि बिहार के मधेपुरा में इस इंजन को बनाया गया है. वहीं अब इसकी 800 यूनिट तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है. फिलहाल इंजन हरियाणा के हिसार में पहुंच चुका है.

जानकारी मिली है कि इस इंजन से लोको पायलट्स को अवगत कराया जा रहा है. जो इन्हें चलाएंगे. उन्हें इससे संबंधित तकनीकी जानकारियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस इंजन के बारे में बात करते हुए हिसार के रेलवे स्टेशन अधीक्षक केएल चौधरी ने कहा कि, इंजन का ट्रायल भी सफल हो चुका है. खास बात यह है कि दो इलेक्ट्रिक इंजन मिलाकर एक यूनिट तैयार की गई है.