8 मशीनों से गिनती, 157 बैग में पहुंचाया पैसा, कांग्रेस सांसद के ठिकानों पर आयकर विभाग को मिला नोटों का अंबार

Deepak Meena
Published on:

नई दिल्ली : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। आयकर विभाग द्वारा उनके कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे मार करवाई को अंजाम दिया गया, जिसमें 200 करोड़ से अधिक का कैश आयकर विभाग की टीम को मिला है।

मिली जानकारी के अनुसार धीरज साहू ने चुनाव में अपनी संपत्ति केवल 34 करोड रुपए ही बताई थी, जानकारी के लिए बता दें कि, आयकर विभाग की टीम द्वारा ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल में इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई के दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है।

जिसमें देखा जा सकता है कि अलमारी में ठूस ठूस कर पैसे रखे हुए दिखाई दे रहे हैं। अब यह वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में भी हलचल पैदा हो गई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयकर विभाग की कार्रवाई पर ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है कि जनता से लूट है उसकी पाई पाई लोटनी पड़ेगी यह मोदी की गारंटी है।

बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम ने धीरज साहू के तकरीबन 10 ठिकानों पर कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसमें 200 करोड रुपए की नगदी बरामद की जो अलमारी में रखे हुए थे। आयकर विभाग की कार्रवाई 6 दिसंबर से चल रही है। बता दें कि, आयकर विभाग द्वारा गुरुवार को ही धीरज साहू के ठिकानों पर कार्रवाई शुरू कर दी थी।

मशीन की सहायता से नोटों को आयकर विभाग की टीम ने जीना फिर तकरीबन 157 बड़े बैग में पैसों को भरा गया। उसके बाद इन पैसों को ट्रक के सहारे पहुंचाया गया। इतनी नगद राशि को गिनने के लिए आयकर विभाग की टीम को दो दिन लग गए। इस कार्रवाई पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि,