Indore News : निगम के भ्रष्ट अफसर के साथ अन्य लोकायुक्त की रडार पर, मिली 10 से अधिक प्रॉपर्टी

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : शहर में इन दिनों एक के बाद एक बड़ी खबरें सामने आ रही है। इसी कड़ी में आज लोकायुक्त के शिकंजे में आये निगम अधिकारी के यहां कार्यवाही जारी है. बता दे कि आज दोपहर में लोकायुक्त के हत्थे आए निगम के जनकार्य कार्यालय में पदस्थ विजय सक्सेना के यहां लोकायुक्त को इसकी 10 से अधिक प्रॉपर्टी मिली है वही 10,68,200 रुपये केबिन से नगद मिले है।

इतना ही नहीं विजय सक्सेना के साथ पकड़ाई हिमानी वैध के पास से एक डायरी मिली है, जिसमे बड़ा हिसाब-किताब लिखा हुआ सामने आया है, जिससे बड़ा खुलासा होने के कयास लगाए जा रहे है। मिली जानकरी के मुताबिक डायरी में 3 परसेंट का खेल सामने आया है जिसमे ढाई प्रतिशत निगम के दो बड़े अधिकारियों को मिलता था जबकि आधा प्रतिशत विजय सक्सेना की टीम के हाथ मे आता था ।

सूत्रों की माने तो विजय सक्सेना के पास से अभी तक 10 प्रॉपर्टी करीब 11 लाख 50 हजार नगद मिल चुके है। कयास लगाए जा रहे है कि इस मामले की छानबीन में मिले कई दस्तावेज और डायरियों से कई बड़े और भी खुलासे हो सकते है। फिलहाल लोकायुक्त की कार्यवाही जारी है।