Indore News : कचरा प्रबंधन की अनूठी पहल, अनुपयोगी सामान को मिलेगा नया घर, जरूरतमंद को मिलेगी मदद

Share on:
Indore News : महापौर पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को दृष्टिगत रखते हुए, 3 आर (रिडयूस, रियूज, रिसायकल) की तर्ज पर शहर में आरआरआर सेंटर स्थापित करने के संबंध में बैठक ली गई। बैठक में महापौर व आयुक्त ने बताया कि भारत सरकार के आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के उददेश्य से मिशन लाईफ कार्यक्रम अंतर्गत आरआरआर सेंटर अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है, इस अभियान अंतर्गत प्रथम चरण में निगम के 19 झोनल कार्यालयो में स्थान चिंहाकित कर आरआरआर सेंटर खोले जा रहे है।
महापौर भार्गव व आयुक्त सिंह ने बताया कि भारत सरकार के दिशा-निर्देशो पर प्रथम चरण में कचरा प्रबंधन को दृष्टिग्त रखते हुए, प्रत्येक झोन क्षेत्र में 3 आर सेंटर (रिडयूस, रियूज, रिसायकल) की स्थापित करने के समस्त झोनल अधिकारियो को निर्देशित किया गया।  उन्होने बताया कि प्रत्येक झोन में एक 3 आर सेंटर स्थापित किया जा रहा है, जिसमें आम जन से अपेक्षा की जा रही है कि वह अपना अनूपयोगी सामग्री जिनमें फर्नीचर, खिलोने, किताबे, कपडे, चश्में, पेन, बॉटल, इलेक्टीक सामान, कॉस्मेटिक सामाग्री आदि 3 आर सेंटर पर दे सकते है, उस अनुपयोगी सामग्री को जरूरतमंदो के लिये उपलब्ध कराया जावेगा, जहां एक ओर 3 आर एक्टिविटी को बढावा मिलेगा वही दूसरी ओर जरूरतमंदो को इसका लाभ मिल सकेगा।  इसके साथ ही उक्त योजना के द्वितीय चरण में इस योजना को विस्तारित करते हुए, नगर के प्रत्येक वार्ड में 3 आर सेंटर खोलने की कार्यवाही की जावेगी।
आयुक्त सिंह द्वारा इस संबंध में समस्त झोनल अधिकारी, एनजीओ प्रमूुख, को आदेश जारी करते हुए, यथाशीघ्र झोन क्षेत्र में 3 आर सेंटर स्थापित करते हुए,  प्रचार-प्रसार के निर्देश दिये गये, विदित हो कि उक्त योजना से शासन की मंशानुसार कचरे के प्रबंधन के साथ ही जरूरतमंद की आवश्यकता की पूर्ति भी होगी।
  इसके साथ ही झोन क्षेत्र में ऐसे स्थान पर आरआरआर सेंटर की स्थापना करने के निर्देश दिये कि जहां पर आमजन का आवागमन होता रहता हो, ताकि नागरिकगण अपने घर व संस्थानो का अनुपयोगी सामान आरआरआर सेंटर पर दे सके, ऐसे अनुपयोगी सामान को उक्त क्षेत्र के किसी स्थान पर 3 आर मटेरियल से आकर्षक कला कृति का निर्माण किया जा सके, साथ ही ऐसे 3 आर सेंटर को इनोवेटिव व युनिक बनाने के उददेश्य के साथ ही उक्त स्थान पर सेल्फी पॉइन्ट भी बनाया जावेगा, शहर में वेस्ट टू आर्ट की पद्धति को अपनाते हुए, क्षेत्र के उद्यान व चौराहो का विकास किया जावेगा, साथ ही सबसे अच्छे व आकर्षक 3 आर सेंटर को पुस्कृत भी किया जावेगा।
महापौर भार्गव द्वारा नागरिको से अपील की है कि ऐसी अनुपयोगी सामग्री जिनका उपयोग नही हो रहा है, वह निगम द्वारा बनाये गये 3 आर सेंटर पर उपलब्ध कराये, ताकि निगम उक्त सामग्री को जरूरतमंदो तक पहूंचा सके, इससे एक ओर अनुपयोगी का निपटान होगा, साथ ही जरूरतमंदो की आवश्यकता की पूर्ति होगी और इससे पर्यावरण संरक्षण को भी बढावा मिलेगा।