इंदौर: संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा की पहल पर इंदौर में प्लाज़्मा डोनेशन के लिए अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम की टीम द्वारा उन सभी संभावित प्लाज़्मा डोनर से सम्पर्क के किया जा रहा है, जो हाल ही में कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए है।
संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने बताया है कि इस अभियान में विभिन्न एनजीओ और मीडिया प्रतिनिधियों का सकारात्मक सहयोग प्राप्त हो रहा है। इंदौर के अनेक डोनर पहल कर रहे हैं और प्लाज़्मा डोनेट कर रहे हैं। आयुक्त नगर निगम और इस अभियान की नोडल अधिकारी प्रतिभा पाल के निर्देशन में नगर निगम की टीम स्वास्थ्य विभाग से संभावित डोनर की सूची प्राप्त कर उनसे घर-घर जाकर संपर्क कर रही है।
उल्लेखनीय है कि प्लाज़्मा डोनेशन के लिए गत दिवस प्रीतमलाल दुआ सभागृह में एक कैंप भी लगाया गया था। जहाँ पर बड़ी संख्या में युवाओं ने आकर प्लाज़्मा डोनेट किया। संभागायुक्त डॉ. शर्मा के निर्देशानुसार एंटीबॉडी जाँच के लिए पैरामेडिकल स्टाफ़ को भी संभावित डोनर के घर पर भेजा जा रहा है।
उन्हें प्लाज़्मा डोनेट करने में कोई सुरक्षा संबंधी हिचकिचाहट नहीं हो इसके लिए पूर्ण सुरक्षित वातावरण में प्लाज़्मा डोनेशन के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है।