Indore: अमानक पॉलीथिन विक्रेताओं पर निगम की बड़ी कार्रवाई, 350 किलो पॉलिथीन जब्त कर किया 50 हजार का सपोर्ट फाइन

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा शहर में प्रतिबंधित अमानत स्तर की पॉलीथिन कैरी बैग एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का संग्रहण एवं विक्रय करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई करने के समस्त स्वास्थ्य अधिकारी एवं सीएसआई को निर्देश दिए गए।

आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार सीएसआई मुकेश बिसे, सहायक सीएसआई पंकज शर्मा, दरोगा कौशल करोसिया द्वारा जोन क्रमांक 12 वार्ड क्रमांक 53 के अंतर्गत लोहा मंडी क्षेत्र में स्थित सुभाष ट्रांसपोर्ट का औचक निरीक्षण करने पर 250 किलो से अधिक अमानत स्तर की पॉलिथीन कैरी बैग पाए जाने पर सुभाष ट्रांसपोर्ट के जमील खान के विरुद्ध रु 30 हजार रूपए स्पाट फाइन कर राशि वसूल की गई।

इसी क्रम में झोन क्रमांक 09 क्रमांक 47 के अंतर्गत सीएसआई कुलदीप बागरी एवं सहायक सीएसआई राहुल लोट द्वारा डायमंड ट्रेड सेंटर डायमंड कॉलोनी स्वामी विवेकानंद स्कूल के सामने स्थित शूज शॉप में 100 किलो अमानक स्तर की पॉलिथीन कैरीबैग जब तक कर रुपए 20 हजार का स्पाट फाइन किया गया। साथ ही दुकानदार को निगम अधिकारियों द्वारा समझाइश दी गई कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक एवं अमानक स्तर की पॉलिथीन कैरीबैग के स्थान पर कपड़े के थैले का उपयोग करें।