आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर निगम द्वारा बिना अनुमति के अवैध निर्माण करने पर रिमूवल कार्रवाई की जा रही जिसके अंतर्गत बाईपास पर जोन क्रमांक 19 वार्ड क्रमांक 76 मैं बिचोली मरदाना पर बद्रीलाल पिता चैन सिंह एवं जगन्नाथ पिता चैन सिंह द्वारा खसरा का महान खसरा क्रमांक 39,39/1/1 पैकि बिचोली मरदाना पर निगम के बिना अनुमति प्राप्त किए अवैध निर्माण करते हुए बाईपास के कंट्रोल एरिया में 16 दुकानों का निर्माण किया गया जिसे आज हटाने की कार्रवाई निगम द्वारा की जा रही है.
कार्रवाई के दौरान अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी, उपायुक्त श्रीमती लता अग्रवाल, भवन अधिकारी अश्विन जनवदे ,रिमूवल सहायक श्री बबलू कल्याण, बड़ी संख्या में जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन और निगम प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे!