अवैध अतिक्रमण पर जारी निगम की कार्रवाई, याकूब उर्फ काला का मकान जमींदोज

Ayushi
Published on:

इंदौर: ननि, जिला प्रशासन और पुलिस का एंटी माफिया अभियान जारी है। अभियान के तहत निगम के आज 2 गुंडो के मकान जमींदोज किए है। पहली कार्रवाई याकूब उर्फ काला के अवैध मकान पर की गई। वहीं दूसरी ल्हारगंज थाना क्षेत्र में कई गई। आपको बता दे, याकूब पिता अहमद नूर मामा भांजे की दरगाह के पास क्लॉथ मार्केट हॉस्पिटल के सामने 10 बाई 35 फीट का जी प्लस टू का मकान तोड़ा गया है। जिसपर 307, अवैध वसूली, आबकारी, लूट जैसे एक दर्जन मामले दर्ज है। वहीं  दूसरी कार्रवाई मल्हारगंज थाना क्षेत्र में कई गई जिसमें नरेंद्र जाट की 5 दुकान अवैध निर्माण को तोड़ा गया। दोनों कार्रवाई के दौरान मौके पर निगमकर्मी सहित बड़ी संख्या में पुलिसबल मौजूद।