मास्क न लगाने पर निगम की बड़ी कार्यवाही, 12 दुकान/संस्थान किये सील

Share on:

इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतु निगम के झोनल अधिकारी, सहायक राजस्व अधिकारी तथा सीएसआई को कोरोना प्रोटोकाॅल के तहत शहर के व्यस्ततम बाजारों, मार्केटो, भीड भाड़ वाले क्षेत्रों में देर रात्रि तक मास्क नही लगाने पर नागरिको को समझाईश देने के साथ ही चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये थे, जिसके क्रम में निगम अधिकारियो द्वारा मास्क न लगाने, संस्थान व दुकानो पर मास्क का उपयोग ना करने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने वालो के विरूद्ध संस्थान सील करने व स्पाॅट फाईन के भी निर्देश दिये गये।आयुक्त सुश्री पाल द्वारा कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन नही करने वाले नागरिको व दुकानदारो द्वारा मास्क का उपयोग नही करने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने पर दुकानो को सील करने हेतु संबंधित झोन के सहायक राजस्व अधिकारी, व उनकी टीम द्वारा कार्यवाही हेतु अभियान चलाने के निर्देश दिये गये, जिन संस्थानो द्वारा संस्थान में स्टाफ व अन्य द्वारा मास्क नही लगाये हुए थे व सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही कर रहे थे, ऐसे संस्थानो का निगम अधिकारियो द्वारा सर्वप्रथम विडियोग्राफी की गई तथा इसके पश्चात संबंधित संस्थान को सील करने की कार्यवाही की गई, जिसके अंतर्गत शहर के व्यवस्त्तम बाजारो, मार्गो व विभिन्न स्थानो पर सहायक राजस्व अधिकारी द्वारा शाम 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक कार्यवाही करते हुए, 12 संस्थान/दुकान सील करने के साथ ही 1395 के विरूद्ध स्पाॅट फाईन की कार्यवाही कर राशि रूपये 2 लाख 79 हजार से अधिक की राशि फाईन की गई।

आयुक्त सुश्री पाल के निर्देश पर कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन नही करने पर निगम, सहायक राजस्व अधिकारी व उनकी टीम द्वारा अपने-अपने झोन क्षेत्रो में स्थित दुकान/संस्थानो में ग्राहक व स्टाफ द्वारा मास्क नही लगाने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने पर कपडा दुकान, कोचिंग कलस, कारखाना, कचोरी दुकान, चाय दुकान, चाईनीज रेस्टारेन्ट सहित 12 संस्थानो/दुकानो पर सील करने की कार्यवाही की गई, इसके साथ ही मास्क नही लगाने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने वाले 1395 के विरूद्ध स्पाॅट फाईन कर रूपये 2 लाख 79 हजार से अधिक का फाईन भी वसुल किया गया।

झोन 1 में सहायक राजस्व अधिकारी श्री अतुल रावत की टीम द्वारा रामवली नगर स्थित केसी परसाई कारखाना में कार्यरत कर्मचारियो द्वारा मास्क नही पहनने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने पर कारखाना सील करने की कार्यवाही की गई एवं क्षेत्र में बिना मास्क लगाये घुम रहे 103 लोगो पर चालानी कार्यवाही की गई।

झोन 02 में सहायक राजस्व अधिकारी श्री अनिल निकम द्वारा सतीश कलेक्शन 4/1 शक्कर बाजार में कार्यरत कर्मचारियो व ग्राहको द्वारा मास्क का उपयोग नही करने व 60 बडा सराफा में 303 प्रकोष्ठ पर स्थित तम्बाली का आभूषण बनाने का कारखाना में कार्यरत कर्मचारियो द्वारा मास्क का उपयोग नही करने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी नही किया जाने पर दोनो दुकाने सील करने की कार्यवाही की गई एव क्षेत्र में बिना मास्क लगाये घुम रहे 110 लोगो पर चालानी कार्यवाही की गई।

झोन 03 में सहायक राजस्व अधिकारी श्री अनिल निकम द्वारा राजबाडा क्षेत्र स्थित कल्पना डेªसेस व शिवम गारमेंट पर कार्यरत कर्मचारियो व ग्राहको द्वारा मास्क का उपयोग नही करने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी नही किया जाने पर दोनो दुकाने सील करने की कार्यवाही की गई एव क्षेत्र में बिना मास्क लगाये घुम रहे 110 लोगो पर चालानी कार्यवाही की गई।

झोन 4 सहायक राजस्व अधिकारी श्री देवेन्द्र आर्य द्वारा झोन क्षेत्र मे बिना मास्क लगाये घुम रहे 35 लोगो पर चालानी कार्यवाही की गई।

झोन 5 सहायक राजस्व अधिकारी श्री घनश्याम त्रिवेदी द्वारा झोन क्षेत्र मे बिना मास्क लगाये घुम रहे 50 लोगो पर चालानी कार्यवाही की गई।

झोन 6 सहायक राजस्व अधिकारी श्री बहादुर सिंह द्वारा झोन क्षेत्र मे बिना मास्क लगाये घुम रहे 40 लोगो पर चालानी कार्यवाही की गई।

झोन 7 सहायक राजस्व अधिकारी श्री अबीर रेवाल द्वारा 34 जीएफ स्कीम नंबर 54 सेक्टर जी विजय नगर स्थित चंेग लीगासीस चाईनीज रेस्टारेन्ट र्मे कार्यरत कर्मचारियो व स्टाफ द्वारा बिना मास्क पहहने ही ग्राहको को सामग्री सप्लाय की जा रही थी जिस पर निगम द्वारा उक्त रेस्टोरेन्ट सील करने की कार्यवाही की गई एवं झोन क्षेत्र मे बिना मास्क लगाये घुम रहे 110 लोगो पर चालानी कार्यवाही की गई।

झोन 8 में सहायक राजस्व अधिकारी सुश्री पारगी गोयल द्वारा लसुडिया मोरी क्षेत्र स्थित वर्कशाॅप में कार्यरत कर्मचारियो द्वारा मास्क नही पहनने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने पर वर्कशाॅप को सील करने की कार्यवाही की गई एवं क्षेत्र में बिना मास्क लगाये घुम रहे 85 लोगो पर चालानी कार्यवाही की गई।

झोन 9 सहायक राजस्व अधिकारी श्री संजय नकसवाल की टीम द्वारा झोन क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान झोन क्षेत्र मे बिना मास्क लगाये घुम रहे 20 लोगो पर चालानी कार्यवाही की गई।

झोन 10 सहायक राजस्व अधिकारी श्री संजय पंवार द्वारा क्षेत्र में बिना मास्क लगाये घुम रहे 105 लोगो पर चालानी कार्यवाही की गई।

झोन 11 सहायक राजस्व अधिकारी श्री महेन्द्र राठौर द्वारा दवा बाजार स्थित लक्की सर्जिकल वं कोठारी मार्केट में अग्रवाल कचोरी व महावीर कचोरी सेंटर में ग्राहको के साथ ही दुकानदार व दुकान के कर्मचारी द्वारा मास्क का उपयोग नही करने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने पर तीनो संस्थान सील करने की कार्यवाही की गई क्षेत्र में बिना मास्क लगाये घुम रहे 105 लोगो पर चालानी कार्यवाही की गई।

झोन 12 सहायक राजस्व अधिकारी श्री राजेन्द्र राठौर की टीम द्वारा खातीवाला टैंक क्षेत्र स्थित परिहार कोचिंग संस्थान में 50 से अधिक विद्यार्थीयो द्वारा मास्क नही पहनने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने पर निगम द्वारा उपरोक्त कोचिंग को सील करने की कार्यवाही की गई एवं क्षेत्र में बिना मास्क लगाये घुम रहे 50 लोगो पर चालानी कार्यवाही की गई।

झोन 13 सहायक राजस्व अधिकारी श्री मयंक जैन द्वारा झोन क्षेत्रांतर्गत भंवरकुंआ चैराहे पर स्थित चाय पे पंचायत कैफे में ग्राहको के साथ ही दुकानदार व दुकान के कर्मचारी द्वारा मास्क का उपयोग नही करने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने पर दोनो दुकाने सील करने की कार्यवाही की गई एवं क्षेत्र में बिना मास्क लगाये घुम रहे 45 लोगो पर चालानी कार्यवाही की गई।

झोन 14 सहायक राजस्व अधिकारी श्री सुरेन्द्र खरे द्वारा क्षेत्र में बिना मास्क लगाये घुम रहे 75 लोगो पर चालानी कार्यवाही की गई।

झोन 15 सहायक राजस्व अधिकारी श्री महेश वर्मा द्वारा क्षेत्र में बिना मास्क लगाये घुम रहे 92 लोगो पर चालानी कार्यवाही की गई।

झोन 16 सहायक राजस्व अधिकारी श्री हरिश बारगल द्वारा क्षेत्र में बिना मास्क लगाये घुम रहे 46 लोगो पर चालानी कार्यवाही की गई।

झोन 17 सहायक राजस्व अधिकारी श्री चन्द्रबलि सिंह राजपुत द्वारा क्षेत्र में बिना मास्क लगाये घुम रहे 82 लोगो पर चालानी कार्यवाही की गई।

झोन 18 सहायक राजस्व अधिकारी श्री तुलसीराम सिलावट द्वारा क्षेत्र में बिना मास्क लगाये घुम रहे 32 लोगो पर चालानी कार्यवाही की गई।

झोन 19 सहायक राजस्व अधिकारी श्री राजेश परमार द्वारा क्षेत्र में बिना मास्क लगाये घुम रहे 100 लोगो पर चालानी कार्यवाही की गई।