निगम घोटाले का आरोपी ‘अभय’ राठौर निकला पानी चोर, अवैध नल से भर चुका करोड़ों के टैंक

Shivani Rathore
Published on:

Indore Nagar Nigam SCAM 2024 : इन दिनों इंदौर नगर निगम फर्जी बिल घोटाला चर्चाओं का विषय बना हुआ हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान इस बड़े घोटाले का खुलासा हुआ जिसने नगर निगम के अधिकारीयों की नींद ख़राब करके रख दी है. इसी अकड़ी में इससे जुडी एक और जानकारी सामने आ रही है, जिसके मुताबिक घोटाले के मुख्य आरोपी ‘अभय’ राठौर पर गिरफ्तार होने के बाद एक और FIR दर्ज होने की जानकारी मिल रही है.

दरअसल, अभय राठौर पर अपने साथी के साथ मिलकर हजारों लीटर पानी की चोरी का रूप भी लगा है, जिसको लेकर उन पर एक बार फिर FIR दर्ज करवाई गई है. बता दे कि आरोपी अभय राठौर द्वारा उनके साथी के साथ मिलकर अवैध नल कनेक्शन से 115 महीने में तक़रीबन 1840 लाख लीटर पानी की चोरी की गई है, जिसको लेकर वे एक बार फिर चर्चा में आ गए है.

बताया जा रहा है कि आरोपी अभय राठौर ने गुलाब बाग स्थित अपने निजी मकानों में साल 2014 में अवैध नल कनेक्शन लगवाए थे, जिससे अब तक उन्होंने 2.48 करोड़ रुपए का पानी चोरी अपने दोस्त के साथ मिलकर किया है. इस मामले में संज्ञान लेते हुए राकेश सिंह चौहान और नगर निगम घोटाले के मुख्य आरोपी अभय राठौर पर लसूड़िया थाने में FIR दर्ज करवाई गई है.

गौरतलब है कि इंदौर नगर निगम के डैनेज विभाग में बीतें दिनों हुए करोड़ों रुपये के फर्जी बिल घोटाले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अभय राठौर को गिरफ्तार कर लिया है जो एक्जिक्यूटिव इंजीनियर है. अभय राठौर के फरार होने के बाद इंदौर पुलिस ने उन पर 25 हज़ार का इनाम घोषित किया था, जिसके बाद उन्हें यूपी के एटा से गिरफ्तार किया गया है.