ढ़ाबे पर 35 किलो अमानक पॉलीथिन मिलने पर निगम ने लगाया 50000 का फाइन

Rishabh
Published on:

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर में अमानक प्रतिबंधित पॉलिथीन का क्रय विक्रय करने संग्रहण करते पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध स्पोर्ट फाइन करने के निर्देश दिए गए।

आयुक्त पाल के दिए गए निर्देश के क्रम में विश्वकर्मा 11 वार्ड क्रमांक 55 के अंतर्गत बीआरटीएस रोड गीता भवन चौराहे पर खोडियार कठियावादी ढाबा पर 35 किलो अमानक प्रतिबंधित पॉलिथीन पाए जाने पर सीएसआई हिमांशु गुप्ता एवं सहायक सीएसआई हर्षित लोधी द्वारा अमानक पॉलीथिन जप्त कर 50000 का स्पाट फाइन वसूल किया गया।