निगमायुक्त ने ली राजस्व विभाग की बैठक, दिए सख्त निर्देश

diksha
Published on:

इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में लक्ष्यानुरूप वसुली करने तथा वित्तीय वर्ष 2022-23 में वसुली करने के संबंध में सीटी बस आफिस सभागृह में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त भव्या मित्तल, उपायुक्त लता अग्रवाल, लोकेन्द्रसिंह सोलंकी, समस्त सहायक राजस्व अधिकारी, समस्त बिल कलेक्टर, वसुली सहायक व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा सर्वप्रथम वित्तीय वर्ष 2021-22 में लक्ष्यानुसर वसुली करने पर समस्त सहायक राजस्व अधिकारी, बिल कलेक्टर व अन्य वसुली सहायको के साथ ही कालोनी सेल, भवन अनुज्ञा शाखा के अधिकारियो को राजस्व प्राप्ति में लक्ष्यानुसार वसुली करने पर बधाई दी गई। इसके पश्चात आयुक्त द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में 800 करोड से अधिक राजस्व वसुली का लक्ष्य देते हुए, झोनवार संपतिकर, जलकर, कचरा संग्रहण शुल्क, लायसेंस शुल्क व अन्य करो की वसुली की समीक्षा की गई।

आयुक्त द्वारा राजस्व वसुली की समीक्षा के दौरान झोनवार संपतिकर, जलकर, लायसेंस शुल्क, कचरा संग्रहण शुल्क में झोन 16 व 17 में अच्छी वसुली करने पर सहायक राजस्व अधिकारी, बिल कलेक्टरो को वित्तीय वर्ष में ओर भी अधिक वसुली करने के निर्देश दिये गये। आयुक्त ने समीक्षा बैठक में कहा कि झोन क्षेत्रो में ऐसी संपतियां जहां पर आवासीय परमिशन है और व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है, ऐसी संपतियों को खोजे तथा जीआईएस सर्वे अनुसार चिंहित संपतियों की अधिक से अधिक वसुली करे। आयुक्त द्वारा नई संपतियों को खोजकर संपतिकर खाता खोलने, ऐसे नल कनेक्शन जो कि अवैध है उन्हे नियमानुसार वैध करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए।

कम वसुली करने पर झोन 15 वार्ड 71 बिल कलेक्टर को भेजा गौ शाला

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा राजस्व विभाग की झोनवार राजस्व वसुली की समीक्षा के दौरान झोन 15 के सहायक राजस्व अधिकारी से झोन क्षेत्रांतर्गत वार्डो में कम वसुली करने के संबंध में जानकारी चाहे जाने पर सहायक राजस्व अधिकारी बताया गया कि झोन 15 वार्ड 71 के बिल कलेक्टर मोहन यादव द्वारा राजस्व वसुली के कार्य में लापरवाही की जाती है और वसुली कार्य मे भी उनकी रूचि नही है। इस पर आयुक्त द्वारा झोन 15 वार्ड 71 के बिल कलेक्टर मोहन यादव से वसुली के संबंध में संतोषजनक जवाब नही मिलने तथा कम वसुली करने पर बिल मोहन यादव को निगम की गौशाला में स्थानांतरित करने के संबंध में उपायुक्त लता अग्रवाल को निर्देश दिये गये।

समस्त सहायक राजस्व अधिकारी व बिल कलेक्टर को दिये लक्ष्य

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान समस्त सहायक राजस्व अधिकारी व बिल कलेक्टर को अपने आवंटित झोन क्षेत्र में 100 से अधिक अवैध नल कनेक्शन को वैध करने के साथ ही 50 ऐसे संपतियों जिनका आवासीय संपतिकर जमा किया जा रहा है किंतु उस संपति का व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है की खोजकर वसुली करने के लक्ष्य दिये गये। आयुक्त द्वारा समस्त अधिकारियो को जहां-जहां पर पर्याप्त वॉटर सप्लाय व नल कनेक्शन है, ऐसे करदाताओ से जलकर की शत-प्रतिशत वसुली करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा सहायक राजस्व अधिकारी को प्रतिदिन अपने झोन क्षेत्र में प्लान बनाकर झोन के मुख्य क्षेत्र/मार्ग की एक-एक करके संपतिकर, जलकर, लायसेंस शुल्क की वसुली करने के निर्देश दिये गए।