निगमायुक्त ने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर ली समीक्षा बैठक

Ayushi
Published on:

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वार दीपावली त्यौहार पर सफाई व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक आज सुबह 7:30 बजे से सिटी बस ऑफिस में की गई। बैठक में अपर आयुक्त संदीप सोनी, समस्त स्वास्थ्य अधिकारी ,समस्त सीएसआई ,सहायक सीएसआई और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। आयुक्त द्वारा बैठक में निर्देश दिए गए कि डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन से प्रत्येक रहवासी क्षेत्र से कचरा संग्रहण किया जाना सुनिश्चित करें। सफाई व्यवस्था सभी दूर चाक-चौबंद हो इसका भी पूर्ण रूप से बंदोबस्त करें। हर क्षेत्र से कचरा सफाई के तुरंत बाद उठ जाए , जहां जहां पर भी ग्रीन वेस्ट पड़ा हुआ है वहां पर से ग्रीन वेस्ट उठा ले, व्यवसायिक क्षेत्रों में सफाई सुनिश्चित करें ,त्योहार के अवसर पर कहीं पर भी कचरा अथवा कचरे का ढेर नहीं रहे यह सभी सीएसआई और स्वास्थ्य अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सुनिश्चित करेंगे।

दीपावली के दूसरे दिन कचरे की मात्रा अधिक होने से सुबह 5:00 बजे से ही सफाई अभियान चलाकर सफाई करवाएं। अतिरिक्त वाहन की आवश्यकता हो तो वह भी वर्कशॉप विभाग से समन्वय कर प्राप्त कर लेवे !दीपावली पर फटाके से कचरे जलने की संभावना बनी रहती है इसलिए कहीं से भी जला हुआ कचरा नहीं आए इस हेतु संबंधित सफाई कर्मियों को समझाइश देवें साथ ही जितने भी कचरा संग्रह पॉइंट हैं वहां पर पानी के टैंकर की व्यवस्था रखें ताकि कहीं से यदि जला हुआ कचरा आता है तो उसे वहीं पर बुझा दिया जाए उसके उपरांत ही कचरा trenching ground per भेजा जाए।

सफाई व्यवस्था का निरीक्षण
इसके उपरांत आयुक्त द्वारा जोन क्रमांक 10 में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया! आदर्श रोड, श्रीनगर एक्सटेंशन, श्रीनगर ,श्रीनगर काकड़, खजराना मैन रोड, खजराना की बस्ती जिसमें गोया रोड, तंजीम नगर ,कर्बला रोड ,बाबा फरीद नगर ,हाजी कॉलोनी, शकीला महल, दरगाह रोड, कलाई वाला मैदान, बंगाली कॉलोनी, गांधीग्राम आदि स्थानों का भी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया यहां पर गया रोड पर जोन क्रमांक 10 के नियंत्रणकरता अधिकारी एवं अधीक्षण यंत्री श्री अशोक राठौर को कॉलोनी के रोड की अप्रोचोड बनाने के निर्देश दिए गए तथा गांधीग्राम मैं खुले मैदान पर ब्लॉक लगाकर व ग्रीनरी करने के निर्देश भी दिए गए ! सफाई व्यवस्था निरीक्षण के दौरान संतोषजनक पाई गई , आयुक्त द्वारा क्षेत्रीय नागरिकों से पूछने पर क्षेत्र के नागरिकों द्वारा भी क्षेत्र में प्रतिदिन सफाई होने की जानकारी दी गई।