कोरोना की बढ़ती रफ़्तार, दुनियाभर में आंकड़ा 5 करोड़ के पार, 12.58 लाख से अधिक मौतें

Akanksha
Published on:

वैश्विक महामारी कोरोना का आंकड़ा दुनिया में घटते-बढ़ते स्तर के साथ रविवार को पांच करोड़ के पार हो गया है. वहीं दुनियाभर में अब तक इस वायरस के कारण 12.58 लाख से अधिक मौतें हो चुकी है. अब तक 5 करोड़ से अधिक लोगों में से 3.56 करोड़ लोग स्वस्थ हो चुके हैं. अब भी दुनियाभर में इस वायरस के 1.34 करोड़ सक्रिय केस है.

बता दें कि कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका शीर्ष पर है. शनिवार को ही अमेरिका में 1,24,390 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान 1,031 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है.अमेरिका के बाद इस सूची में भारत का नाम शामिल है. भारत में 50 हजार से अधिक ने मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस दौरान 577 लोगों की मौत हुई है. तीसरे नंबर पर ब्राजील, चौथे पर रूस, पांचवें पर फ्रांस, छठे पर स्पेन और सातवें पर अर्जेंटीना बना हुआ है.

ब्रिटेन की बात करें तो ब्रिटेन में 24,957 नए मामले और 413 नई मौतें दर्ज की गई है. वहीं जर्मनी में 16,017 नए मामले सामने आए हैं और कुल संख्या 658,505 हो चुकी है. मैक्सिको में अब तक कोरोना के 9,61,938 मामले दर्ज किए गए हैं और मरने वालों का आंकड़ा 94,808 पहुंच गया है. फ्रांस में अब तक 1,748,705 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और 40 हजार से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं. रूस में कोरोना के 20,498 नए संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही कुल मरीजों का आंकड़ा 1,774,334 पहुंच गया है और नए मृतकों की संख्या 286 दर्ज की गई है.