नई दिल्ली : देश में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच भारत के लिए एक राहत की ख़बर सामने आई है. कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ घर लौटने वाले मरीजों की संख्या भारत में सबसे अधिक हो चुकी है. इस मामले में भारत ने ब्राजील को भी पछाड़ दिया है. भारत में अब तक 38 लाख 59 हजार 399 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
अमेरिकी जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, ब्राजील में 37 लाख 23 हजार 206 मरीज अब तक इस महामारी को मात दे चुके हैं, तो वहीं इस मामले में अमेरिका तीसरे पायदान पर है. अमेरिका में अब तक 24 लाख 51 हजार से अधिक मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
भारत के लिए यह राहत की सांस लेने वाली ख़बर ऐसे समय में सामने आई है, जब देश में हर दिन कोरोना से लगभग 1 लाख लोग संक्रमित हो रहे हैं. दुनिया भर की बात की जाए तो अब तक 2 करोड़ 91 लाख से अधिक लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमे से 9 लाख 27 हजार से अधिक लोगों को मौत का सामना करना पड़ा है.