कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 83 हजार से ज्यादा केस

Akanksha
Published on:
corona cases

नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने अब तक के अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। पिछले एक दिन में कोरोना के 83 हजार 883 नए मरीज मिले है। इसके बाद देश में कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 38 लाख के पार हो गया गया है। इसके पहले 29 अगस्त को सबसे ज्यादा 78 हजार 479 मरीज मिले थे. बुधवार को 1043 मरीजों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 8 लाख 15 हजार 538 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 67 हजार 376 मरीजों की जान जा चुकी है। वहीं, अब तक 29 लाख 70 हजार 493 लोग इस वायरस के संक्रमण से रिकवर कर चुके हैं।

अमेरिका-ब्राजील में कोरोना संक्रमण के मामले रोजाना भारत की तुलना में काफी कम बढ़ रहे हैं, लेकिन दुनिया में कोरोना मरीजों की सबसे ज्यादा मौत इन्हीं दोनों देशों में रही है। अमेरिका-ब्राजील में एक करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और तीन लाख 13 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 40899 केस 1067 मौतें और ब्राजील में 48632 केस 1218 मौत हुई हैं।

राज्यों की बात करें तो000 24 घंटे में 292 मरीजों की मौत हो गई। इसी के साथ यहां मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 25 हजार 195 हो गया है।

राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के पिछले करीब दो महीने में कोविड-19 के एक दिन में सबसे ज्यादा 2,509 नए मामले सामने आए। इन नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,79,569 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 4,481 तक पहुंच गई है।

उत्तर प्रदेश में बुधवार को 5,716 नए केस बढ़े। इसके बाद एक्टिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 56 हजार 459 हो गई। अब तक 2,41,439 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. 24 घंटे में 75 संक्रमितों की मौत हुई है। राहत की बात है कि 4,687 मरीज ठीक भी हुए. राज्य में अब तक 1 लाख 81 हजार 364 मरीज ठीक हो चुके हैं।