भयावह स्थिति: एक दिन में कोरोना के 45 हजार से ज्यादा केस, 1129 मौतें

Akanksha
Published on:
corona cases

नई दिल्ली: देश में अब कोरोना की भयावह स्थिति नजर आने लगे है ,कोरोना के आंकड़ों में रोज हो रही बढ़ोतरी अब डराने लगी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और 45 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए है। वहीं, पहली बार एक दिन में मौत का आंकड़ा 1000 को पार गया।

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45,720 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 1,129 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले एक दिन में इतने नए केस कभी नहीं आए. यही नहीं, एक दिन में पहली बार मौत का आंकड़ा 1000 के आंकड़े को पार किया है।

ICMR द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को भारत में कोरोना के 3,50,823 टेस्ट किए गए। इसी के साथ देश में कोरोना की टेस्टिंग का आंकड़ा 1,50,75,369 पहुंच गया है। भारत में अभी कोरोना के 4,26,167 केस एक्टिव हैं।

मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस के 1310 नए मामले आने के साथ ही कुल मामलों की संख्या बढ़कर एक लाख चार हजार 572 हो गई। महामारी के कारण 58 लोगों की मौत के साथ ही देश की वित्तीय राजधानी में मृतकों की संख्या बढ़कर 5872 हो गई। इस बीमारी से ठीक होने के कारण 1563 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जिससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 75,118 हो गई है।

मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 747 नए मामले सामने आए। प्रदेश में इस वायरस से संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 24,842 हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 14 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 770 हो गई है। प्रदेश में कुल 24,842 संक्रमितों में से अब तक 16,836 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 7,236 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को 961 नए मामले सामने आए व 6 लोगों की और मौत दर्ज की गई। बुधवार को अलवर-बीकानेर में 3-3 और संक्रमितों की मौत दर्ज की गई। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 583 हो गई है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण राज्य के कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।