देश में 34 लाख के करीब कोरोना मरीजों की संख्या, महाराष्ट्र में 7.3 लाख लोग संक्रमित

Akanksha
Published on:
corona cases

 

नई दिल्ली: भारत में कोरोना की रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। देश में अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा 34 लाख के पार पहुंच गया है। राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के अगस्त महीने के एक दिन के सर्वाधिक 1840 मामले गुरुवार को सामने आए। इसके साथ ही, शहर में कुल मामले बढ़कर 1.67 लाख से अधिक हो गए, जबकि इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,369 हो गई है।

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14,718 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7.3 लाख हो गई। इसके अलावा 355 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 23,444 तक पहुंच गई। राज्य में अभी 1,78,234 मरीजों का इलाज चल रहा है।

हरियाणा में गुरुवार को कोरोना वायरस के 1,293 नए मामले सामने आए और इस महामारी से 12 और लोगों की मौत हो गई। राज्य में अब मृतकों की संख्या 646 हो गई है जबकि मामलों की कुल संख्या 59,298 पहुंच गई है। यहां अभी 9,962 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 48,690 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं।

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से गुरुवार को 13 और मौत हुईं, जिससे राज्य में इस घातक वायरस के संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 1,005 हो गई है। इसके साथ ही 1,345 नए संक्रमित मिलने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 76,015 हो गई, जिनमें से 14,425 मरीजों का इलाज चल रहा है।

झारखंड में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 10 और मरीजों की मौत हो गई। प्रदेश में अबतक इससे 362 मरीजों की मौत हो चुकी है। यहां पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1137 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 33311 हो गई है।

पंजाब में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,746 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 47,836 हो गई है जबकि इस महामारी से 37और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,256 पहुंच गई है।

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 9 और लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या 662 पहुंच गई। इस रोग से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 128850 हो गई है। बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1860 नए मामले सामने आए हैं।