24 घंटे में 90 हजार से ज्यादा केस, 50 लाख के पार कुल मामले

Akanksha
Published on:
corona cases

नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले 50 लाख के पार पहुंच गए है। वहीं, 82 हजार से ज्यादा लोग इसके कारण मौत की नींद सो चुके हैं। देश में फिलहाल करीब 10 लाख एक्टिव केस हैं और 39.39 लाख लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 90,123 नए केस दर्ज किए गए है, वहीं 1,290 मरीजों की मौत हुई है। अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 50,20,360 पर पहुंच गए है, वहीं कुल 82,066 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र में रोजाना सामने आने वाले कोरोना मरीजों का आंकड़ा 20 हजार के आसपास बना हुआ है। मंगलवार को भी राज्य में 20482 नए मरीज सामने आए जबकि 515 मरीजों ने दम तोड़ दिया। महाराष्ट्र में कोरोना रिकवरी रेट 70 फीसदी के आसपास है, जबकि कुल कोरोना मरीजों की तादाद 11 लाख तक पहुंच रही है।

अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू कोरोना संक्रमित हो गए हैं। पेमा खांडू ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। पेमा खांडू के मुताबिक उनमें कोई लक्षण नहीं हैं और स्वस्थ महसूस कर रहे हैं लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल के तहत खुद को घर में आइसोलेट कर रहे हैं।

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण में फिर से जबरदस्त उछाल आ रहा है। मंगलवार को दिल्ली में 4263 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 36 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में अब कुल कोरोना केस सवा दो लाख का पार हो चुके हैं, जबकि कुल मौत का आंकड़ा 4800 से ज्यादा है।

इंदौर में कोरोना की दूसरी लहर आफत बरपा रही है। यहां लगातार छठे दिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 300 के पार रहा। मंगलवार को शहर में सबसे ज्यादा 386 मरीज सामने आए। इंदौर में लगातार बढ़ते संक्रमण की वजह कोरोना नियमों की अनदेखी को माना जा रहा है।

दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना के केस अब 2.94 करोड़ के पार पहुंच गए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 9.3 लाख से ज्यादा हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद जारी लॉकडाउन में ढील की 16 सितंबर से शुरूआत हो जाएगी। ऑस्ट्रेलिया में 15 सितंबर को पिछले दो महीने में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है।