देश में बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप, 26 लाख के पार संक्रमितों की संख्या

Akanksha
Published on:
corona cases

नई दिल्ली: देश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 26 लाख के पार पहुंच गई है, वहीं 50 हजार से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आने से अपनी जान गंवा चुके है। हालांकि बड़ी संख्या में लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। 19 लाख से ज्यादा लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके है।

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 944 लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 50,951 हो गया है। कोरोना के कुल केस 26,42,344 हो चुके हैं। एक दिन में 63 हजार से ज्यादा नए केस आए। देश में अब कोरोना के एक्टिव केस करीब 7 लाख हैं लेकिन रिकवरी रेट भी सुधर रहा है। अब तक 19,09,541 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

राज्यों में कोरोना केस लगातार बढ़ रहे है। महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना के 11 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। इसी तरह दिल्ली में भी 24 घंटे में 1200 से ज्य़ादा नए मामले आए। अब तक यहां 1.51 लाख मरीज हो चुके हैं।

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने की दर और बेहतर होकर रविवार को 90 प्रतिशत से अधिक हो गई। मध्य प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के एक हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं। राजस्थान में 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 1300 केस आए हैं।