देश में महामारी ने ली एक लाख 48 हजार लोगों की जान, पिछले 24 घंटे में सामने आए 16432 मामले

Shivani Rathore
Published on:

भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना महामारी के 16,432 नए मामले सामने आए है। वहीं बीते 24 घंटे में इस महामारी ने 252 लोगों की जान ली है। अभी तक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक करोड़ दो लाख 24 हजार 303 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 24 हजार 900 लोगों ने इस जानलेवा बीमारी को मात दी है। इसको मिलकर कर अभी तक देश में 8 लाख 7 हजार 569 लोग कोरोना संक्रमण से मुफ्त हो गए है।

एक्टिव मामलो की संख्या घटी
देश में एक्टिव मामलों की तादात में लगातार गिरावट देखने को मिली है। इसी के साथ अभी देश में करीब 2,68,581 लोग कोरोना संक्रमण का इलाज करवा रहे है। आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार है। अभी देश में एक्टिव मामलो कि दर घटकर करीब 2.72 फीसदी रह गई है। इसके साथ ही मंत्रालय ने कहा कि अगर अगर वैश्विक रूप से अगर तुलना की जाए, तो हर 10 लाख की आबादी में कोरोना के मामलों की संख्या करीब साढ़ें सात हजार है है जो दुनिया में सबसे कम में से है।

72.99 फीसदी नए मरीज सिर्फ कुछ राज्यों से
मंत्रालय ने बताया कि कोरोना के अब आने वाले ने मरीज देश के सिर्फ 10 राज्यों में से आ रहा है। इसका मतलब है कि अभी मुसीबत खत्म नहीं हुई है, कुछ राज्यो में पिछड़े इलाके में संक्रमण की दर बढ़ सकती है। मंत्रालय से जारी आंकड़ों के अनुसार 72.99 फीसदी नए मरीज 10 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में से सामने आ रहे है। और वहीं दैनिक मौत के 80.29 फीसदी मामले भी 10 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से सम्बन्धित हैं।