नहीं थम रही कोरोना की रफ़्तार, 24 घंटे में 83 हजार से ज्यादा मामले

Share on:

नई दिल्ली: भारत में कोरोना की रफ़्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। देश में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 39 लाख से ज्यादा हो गई है। वहीं, इस महामारी से मरने वालों की संख्या 68.5 हजार के करीब है। हालांकि, यहां 30 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक देश में 3 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 4,66,79,145 टेस्ट किए गए, जिसमें से 11,69,765 टेस्ट गुरुवार को किए गए।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 83 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। यह लगातार दूसरा दिन है जब नए मामलों का आंकड़ा 83 हजार पार रहा है। इससे पहले बुधवार को 83,883 नए मामले सामने आए थे।

हरियाणा में गुरुवार को कोरोना वायरस से 19 और लोगों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 1,881 नए मामले सामने आए। राज्य में मृतकों की संख्या अब 740 पहुंच गई है और मामलों की कुल संख्या 70,099 हो गई है। राज्य में अभी 13,470 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 55,889 लोग स्वस्थ हो गए हैं।

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 2284 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, इससे राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 37,967 हो गई है।

पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से 73 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,690 हो गई। वहीं संक्रमण के 1,527 नए मामले सामने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर गुरुवार को 58,515 हो गए। राज्य में अभी 15,554 लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं, 1,529 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

हिमाचल प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राज्य विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होने से 4 दिन पहले मंडी के धरमपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक ठाकुर कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। 70 वर्षीय सिंह ने फेसबुक पर एक पोस्ट में हाल ही में उनके संपर्क में आए सभी लोगों से पृथक-वास में जाने और कोविड-19 की जांच कराने का आग्रह किया है। यहां विधानसभा का सत्र 7 सितंबर से शुरू होने जा रहा है।