कोरोना के मामलों में फिर आया जबरदस्त उछाल, 24 घंटे में सामने आए 18,855 मरीज

Share on:

देश में कुछ दिनों की लगाम के बाद एक बार फिर से कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। कोरोना वायरस के संक्रमण में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे के दौरान भारत में 18,855 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं इस दौरान करीब 163 लोगों को कोरोना महामारी के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी है। बीते दिन 20,746 संक्रमितों ने इस महामारी को मात देकर अस्पताल से वापस लोटे है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जानकारी के अनुसार, अभी तक देश में एक करोड़ 7 लाख 20 हजार 48 लोग कोरोना महामारी से संक्रमित हो गए है। वहीं इस में से 1करोड़ 03 लाख 94 हजार 352 लोगों ने इस महामारी को मत देकर घर लौटे है। कोरोना वायरस के चलते देश में अभी तक 1,54,010 लोगों ने अपनी जान गवां दी। इस समय देश में 1,71,686 एक्टिव कोरोना मामले के केस है।

https://twitter.com/MoHFW_INDIA/status/1355043664024670209?s=20