बीते दिन देश में सामने आए 11 हजार से ज्यादा नए मामले, इन 8 राज्यों में संक्रमण तेज

Ayushi
Updated on:
corona virus

भारत में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन का दौर शुरू हो चुका है। इसके साथ ही भारत में कोरोना महामारी का प्रकोप कम होता हुआ नज़र आ रहा है। देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 11 हजार 666 नए मामले सामने आए है। वहीं इस दौरान 123 लोगों की मौत हुई है। बीते 19 दिनों के दौरान लगातार देश में कोरोना के नए मामले मिलने के संख्या 20 हजार से कम है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के तरफ से आज जारी हुई जानकारी के अनुसार, अभी तक कोरोना महामारी से 1 करोड़ 7 लाख एक हजार 193 लोग संक्रमित हुए है। जिस में से अब तक 1 करोड़ 3 लाख 73 हजार 606 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। वहीं एक लाख 53 हजार 847 लोगो की मौत इस महामारी के चलते हुई। देश में फिलहाल एक लाख 73 हजार 740 कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

आपको बता दे देश के 80 फीसदी कोरोना संक्रमण के मामले आठ राज्यों से सामने आ रहे हैं। जिनमें केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, गुजरात, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा कि कल 28 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में शाम छह बजे तक 2,99,299 लोगों का टीकाकरण किया गया।