कोरोना अपडेट: लगातार दूसरे दिन कोरोना के मामले में उछाल, बीते दिन सामने आए 15,223 नए मरीज

Share on:

देश में लगातार बीते 2 दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले में उछाल देखि जा रही है। बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। इस दौरान करीब 15,223 नए कोरोना संक्रमित सामने आए है। वहीं कोरोना महामारी के चलते इस दौरान 151 लोग कोरोना के काल में समां गए। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते दिन 19,965 लोगों ने कोरोना को मत देकर स्वास्थ हुए। इसी के के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल 1,06,10,883 हो गए।

फिलहाल भारत में एक्टिव मामलों की संख्या 2 लाख से भी कम है। अभी देश में 1,92,308 लोगो का इलाज चल रहा है। इस महामारी से अभी तक देश में 1,52,869 लोगो की मृत्यु हुई है। वहीं 1,02,65,706 लोगो ने इस महामारी को मात देकर घर जा चुके हैं। आपको बता दे कि देश में कोरोना महामारी को लेकर दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है।

भारत में इस टीकाकरण की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी को किया था। वहीं अभी तक देश में कोरोना टीकाकरण अभियान के माध्यम से 8,06,484 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। यह देश का प्रथम चरण का टीकाकरण है जिसमें कोरोना फ्रंट लाइन वर्कर को वैक्सीन की डोज दी जाएगी।