दुनिया के एक करोड़ के करीब कोरोना के मामले, मैक्सिको में 25 हजार की मौत

Share on:

नई दिल्ली: कोरोना का कहर दुनियाभर में बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार सुबह तक दुनियाभर में कोरोना मरीजों की संख्या 96 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं चार लाख 90 हजार लोगों की मौत हो गई है। शुक्रवार को ही लैटिन अमेरिकी देश मैक्सिको में कोरोना वायरस से हुई मौतों का आंकड़ा 25 हजार के पार चला गया. यहां करीब दो लाख से अधिक कोरोना वायरस के केस हैं।

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनिया में अभी 9,614,845 मरीज हैं जबकि 490,141 लोगों की मौत हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका अब भी सबसे प्रभावित देश है जहां पर अबतक करीब 24 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि सवा लाख लोगों की मौत हो गई है।

अमेरिका के बाद कोरोना वायरस के सबसे अधिक केस ब्राजील, रूस और फिर भारत में ही हैं। अमेरिका के बाद मौतों के मामले में ब्राजील, यूनाइटेड किंगडम और इटली जैसे देशों का नंबर आता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में दुनिया में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़ी है और इसी रफ्तार से ये संख्या इसी हफ्ते एक करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी।