बेकाबू कोरोना: 2.7 करोड़ के पार कोरोना केस, 9 लाख से ज्यादा मौतें

Akanksha
Published on:
corona cases

 

नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना की रफ़्तार बेकाबू होती जा रही है। दुनिया में अबतक 2.7 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, वहीं 9 लाख से ज्यादा की लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका है। यहां कोरोना मरीजों की संख्या 65 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं, भारत 44.6 लाख कोरोना मामलों के साथ दूसरे नंबर पर है और ब्राजील 41.6 लाख मामलों के साथ तीसरे नंबर पर है।

दुनिया में सबसे ज्यादा मौत अमेरिका में हुई है। यहां कोरोना से 1.9 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।. इसके बाद ब्राजील 1.27 लाख लोगों की मौत के आंकड़े के साथ इस मामले में दूसरे नंबर पर है। वहीं, भारत 75 हजार से ज्यादा मौत के आंकड़े के साथ तीसरे नंबर पर है।

फिलहाल, दुनियाभर के देशों के मुकाबले भारत में कोरोना की रफ्तार कहीं ज्यादा तेज है। यहां अब तक 44.6 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 75 हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 34.69 लाख लोग इस महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं और 9 लाख से ज्यादा केस अभी भी एक्टिव हैं जिनका इलाज जारी है।

रोकना पड़ा ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन का ट्रायल

इधर, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से विकसित की जा रही कोविड-19 वैक्सीन का ट्रायल ब्रिटेन में एक वॉलन्टियर के बीमार होने के बाद रोकना पड़ा। भारत में इस वैक्सीन को पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की ओर से विकसित किया जा रहा है। वैक्सीन का काम रूकने के बाद भारत में वैक्सीन के ट्रायल्स को लेकर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की ओर से बयान जारी किया गया है, जिसमें साफ कहा गया है कि इसका भारत के ट्रायल पर कोई असर नहीं पड़ेगा।