बीते 24 घंटे के दौरान देश में आये कोरोना के 24 हजार नए केस, एक्टिव मामलों की तादात घटी

Share on:

देश में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे है। देश में रोजाना होने वाली कोरोना से मृत्यु का आतंक जारी है। देदेश श में एक बार कोरोना के मिलने वाले नए मरीजों की संख्या में भरी उछाल देखने को मिला है। देश में एक बार फिर कोरोना से नए मरीज 20 हजार के पार गए। भारत में पिछले 24 घंटो के दौरान 24 हजार संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। अभी देश में करीब 3 लाख के नीचे कोरोना के एक्टिव मामले है।

देश में 22 दिसंबर को पिछले 6 माह के बाद कोरोना के 20 हजार से कम कोरोना के मामले सामने आए थे। लेकिन इसके दूसरे दिन ही कोरोना के मामले में में बढ़ोतरी दर्ज की गई। बीते 24 घंटो के दौरान 23950 नए कोरोना संक्रमण के मामले देश में सामने आए। इन संख्या के बाद देश में कोरोना के कुल मामले की संख्या बढ़कर 1,00,99,066 हो गई है।

इसी के साथ देश में कोरोना से होने वाली रिकवरी रेट में भी इजाफा हुआ है। देश में पिछले 24 घंटो के दौरान 26895 लोगो ने कोरोना महामारी को मत देकर स्वास्थ हुए है। इसके साथ ही अभी तक देश में 96,63,382 लोग कोरोना महामारी से पूर्णता स्वस्थ हो गए है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 333 मरीजों की जान जा चुकी है। और अभी तक देश में 1,46,444 की मृत्यु कोरोना से हुई है। फिलहाल देश में 2,89,240 एक्टिव कोरोना वायरस के मरीज हैं।