भयावह स्थिति: 24 घंटे में 92 हजार से ज्यादा कोरोना केस

Akanksha
Published on:
corona cases

नई दिल्ली: देश में करूणा अपना कहर बरपा रहा है। पिछले 24 घंटों में पूरी दुनिया में रिकॉर्ड 3,07,000 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. वहीं, 5,537 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले 6 सितंबर 2020 को सबसे ज्यादा कोरोना मामले दर्ज किए गए थे जब 24 घंटे में कुल नए कोरोना मरीजों की संख्या 306,857 तक पहुंच गई थी।

भारत की बात करें तो इस महामारी की चपेट में आ चुके कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 48 लाख के पार जा चुकी है। वहीं इस वायरस से अब तक 79 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। देश में 37.7 लाख कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं और यहां स्वस्थ होने की दर करीब 77.77 फीसदी है।

बीते 24 घंटे के अंदर 92 हजार 071 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसी के साथ कोरोना मरीजों की संख्या अब 48 लाख 46 हजार 428 पहुंच गई। रविवार को 1136 संक्रमितों ने दम तोड़ा, जिसके साथ ही इस वायरस से मरने वालों की संख्या अब 79 हजार 722 हो गई है।

कोरोना का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र पर पड़ा है। यहां पिछले 24 घंटे में 22,543 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 10,60,308 तक पहुंच गया है।. महाराष्ट्र पहला ऐसा राज्य है जहां 10 लाख से ज्यादा कोरोना केस मिले हैं। यहां पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 416 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 29,531 हो गई है।

राजधानी दिल्‍ली में कोरोना वायरस की महामारी का कहर बढ़ता जा रहा है। यहां रविवार को कोरोना संक्रमण के 4235 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ दिल्‍ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2,18,304 हो गया है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 29 और कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अब तक केंद्र शासित प्रदेश में 4,744 लोगों की जान इस महामारी में जा चुकी है।

उत्तर प्रदेश में रविवार को 24 घंटे के अंदर संक्रमण के 6,239 नए मामले सामने आए। एक्टिव केस की संख्या अब 68 हजार को पार कर गई है। यूपी में कोरोना की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या अब 4,429 हो गई है। प्रदेश में अब तक 3 लाख 12 हजार 36 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इसमें से 2 लाख 39 हजार 485 मरीज ठीक हो चुके हैं।

बिहार में 1,523 नए मरीजों की पहचान रविवार को हुई। अब तक यहां 1 लाख 58 हजार 389 लोग यहां संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 1 लाख 43 हजार 53 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 14 हजार 513 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। 822 लोग संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं।