मध्यप्रदेश में बीते एक दिन में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते नजर आए है। बताया जा रहा है कि एक दिन के अंदर ही कोरोना मरीजों की संख्या दोगुनी से ज्यादा हो गई है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन से मिली है। बता दे, प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 22 नए मरीजों की पहचान हुई है। वहीं गुरुवार को सिर्फ 10 मरीज मिले थे। इसके अलावा 13 जुलाई को मध्य प्रदेश में कोरोना के 23 नए मरीज मिले थे।
वहीं बाद में हर दिन मिलने वाले मरीजों की संख्या 20 या इससे कम रही थी। लेकिन एक दिन में मरीजों की संख्या अचानक बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है। इसको लेकर स्वास्थ्य संचालनालय की एकीकृत रोग निगरानी शाखा ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएमएचओ) का पत्र लिखकर कहा कि सैंपल लेने में कोताही नहीं बरतें। सभी जिले रोज तय लक्ष्य के अनुसार सैंपल लें, जिससे संक्रमितों की समय रहते पहचान की जा सके।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को मिले मरीजों में भोपाल के 3, इंदौर के 5, जबलपुर के 3, दमोह के 2, सागर के 3, टीकमगढ़ के 4 और बड़वानी एवं रायसेन का एक-एक मरीज शामिल है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 122 है। इसमें 60 फीसद मरीज होम आइसोलेशन में हैं। बाकी का निजी और सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
30 जुलाई -22
29 जुलाई -10
28 जुलाई -18
27 जुलाई-11
26 जुलाई -11
25 जुलाई -06
24 जुलाई-17
बता दे, प्रदेश में अब तक मिले कोरोना के मरीज- 7,91,828, वहीं कोरोना से हुई मौतें- 10,513, अब तक जांचे गए सैंपल-1,44,27,356