कोरोना का भयानक रुप, एक दिन में 86 हजार से ज्यादा मामले

Akanksha
Published on:
corona cases

 

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के हर दिन डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 86 हजार 432 नए मामले सामने आए, जबकि 1089 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। नए केस आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने 40, 23,179 हो गई है। शुक्रवार की बात करें तो देश में 83,341 नए मरीज मिले थे, जबकि 1,096 लोगों की मौत हो गई थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 8 लाख 46 हजार 395 एक्टिव केस हैं, जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 69 हजार 561 मरीजों की जान जा चुकी है। वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 31 लाख 7 हजार 223 लोग रिकवर हो चुके हैं।

महाराष्ट्र में शुक्रवार को एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 19,218 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,63,062 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 378 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 25,964 हो गई है. फिलहाल राज्य में 2,10,978 उपचाराधीन मरीज हैं। विभाग ने कहा कि शुक्रवार को 13,289 और मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद अभी तक राज्य में 6,25,773 मरीज ठीक हो चुके हैं।

पंजाब में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,498 नए मामले सामने आए और इस महामारी से 49 और मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 60,013 हो गई और मृतकों की संख्या 1,739 पर पहुंच गई है। राज्य सरकार के मुताबिक कोविड-19 के 1,272 और मरीज ठीक हो गए. राज्य में अब तक कुल 42,543 मरीज ठीक हो चुके हैं।

राजस्थान में भाजपा विधायक एवं पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में संक्रमण के 1570 नए मामले सामने आए हैं, वहीं कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 1108 हो गई है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने ट्वीट किया, कल कोविड-19 की जांच करवाई यद्यपि मुझे लक्षण नहीं थे लेकिन मेरी रिपोर्ट संक्रमित आई है और चिकित्सीय सलाह पर मैंने स्वयं को घर पर ही आईसोलेट किया है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के 1570 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 87,797 हो गयी जिनमें से 14790 रोगी उपचाराधीन हैं।