नई दिल्ली : भारत अब महामारी से धीरे धीरे उभर रहा है। जहाँ एक ओर भारत में अर्थव्यवस्था पटरी में आ रही है तो वही दूसरी ओर देश में लगातार कोरोना के मामलो में कमी आ रही है। कोरोना महामारी से ठीक होने वाले मरीज़ो की संख्या और रिकवरी दर दोनों मे इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटो में देश में 54,044 नए केस आये है। और जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 717 लोगो की मौत भारत में हुई है। बुधवार को जारी किये गए आंकड़ों के बाद भारत में अभी तक 1,15,914 लोगो की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है और साथ ही संक्रमित मरीज़ो की संख्या 76,51,108 हो गई है। अभी तक भारत में वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 67,95,103 लोग इस संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो गए है।
20 अक्टूबर तक देश में 9.72 करोड़ से अधिक कोरोना सैंपल की जांच हुई है। यह इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च ने आंकड़े जारी कर के बताया है। पिछले 24 घंटो की अवधि में 61,775 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। देश में स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ गयी है। अब देश में 7,40,090 कोरोना वायरस के सक्रिय केस हैं।