कोरोना के नए वैरिएंट XE की भारत में एंट्री, मुंबई में मिला पहला केस

diksha
Published on:
Corona

मुंबई। कोरोना के नए वैरिएंट XE और कप्पा ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. मुंबई में दोनों ही वैरिएंट के एक-एक केस मिले हैं. जिसके बाद देश में XE वैरिएंट का यह पहला मामला है. बता दे कि 376 सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए लिए गए थे. जिनमें से 230 मुंबई के थे 230 में से 228 सैंपल ओमीक्रोन के हैं. बाकी एक कप्पा वैरिएंट और एक XE वैरिएंट का सैंपल है.

10% ज्यादा खतरनाक

कोरोना का यह नया वैरिएंट ओमीक्रोन के सब वैरिएंट BA.2 से 10% ज्यादा संक्रामक हो सकता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन चिंता में आ गया है. XE वैरिएंट ओमीक्रोन के दो सब वेरिएंट BA.1 और BA.2 का रिकांम्बिनेंट स्ट्रेन है. डब्ल्यूएचओ की ओर से किए गए अध्ययन के मुताबिक जब तक इसके ट्रांसमिशन रेट और बीमारी के बारे में कोई बदलाव नहीं आता है, तब तक इसे ओमीक्रोन वेरिएंट से जोड़कर ही देखा जाएगा.

बता दें कि यह स्ट्रेन पहली बार यूके में सामने आया था और अब तक यहां 600 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो गई है. वैरिएंट को समझ कर उसके खिलाफ कोविड-19 टीकों की प्रभावशीलता पता लगाने के पर्याप्त सबूत अभी तक नहीं मिल पाए हैं.