दिल्ली में भी कोरोना के नए स्ट्रेन का खौफ, एक साथ 11 यात्रियों के पॉजिटिव होने की खबर

Ayushi
Published on:
corona cases

कोरोना वायरस के चलते अब एक और कोरोना के नए स्ट्रेन ने केंद्र सरकार को सतर्क कर दिया है। इसको देखते हुए अब केंद्र सरकार भी काफी सतर्कता बरत रही हैं। दरअसल, इसको देखते हुए बाहर से आने जाने वाले लोगों की एयरपोर्ट पर लगातार जांच की जा रही हैं। ऐसे में अभी हाल ही में ब्रिटेन से दिल्ली आए 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बताया जा रहा है कि इसकी जानकारी जेनिस्ट्रिंग्स डायग्नोस्टिक सेंटर की संस्थापक गौरी अग्रवाल ने बुधवार के दिन दी है।

दरअसल, दिल्ली एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों की कोरोना टेस्ट का जिम्मा जेनिस्ट्रिंग्स डायग्नोस्टिक सेंटर को दिया गया है। जिसके बाद जेनिस्ट्रिंग्स डायग्नोस्टिक सेंटर की संस्थापक गौरी अग्रवाल ने बताया कि चार उड़ानों के 50 यात्रियों को संस्थानिक पृथक-वास में भेजा गया है। दरअसल, ब्रिटेन में नए प्रकार के कोरोना वायरस का पता चलने के बाद सरकार ने सोमवार को आदेश दिया था कि ब्रिटेन से आने वाले सभी यात्रियों की भारत के हवाई अड्डों पर जांच की जाएगी।

जिसके बाद ब्रिटेन से कुल चार उड़ानें दिल्ली आ चुकी हैं। वहीं सरकार ने सोमवार को बताया कि ब्रिटेन-भारत की उड़ान में कोई यात्री कोविड-19 से संक्रमित पाया जाता है तो उसी कतार में बैठे यात्रियों, सीट के आगे की तीन कतार और पीछे की तीन कतारों के यात्रियों को संस्थानिक पृथक-वास में भेजा जाएगा। जिसको लेकर अगवाल ने कहा कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टी-थ्री टर्मिनल पर हमारी प्रयोगशाला में लंदन से आए 950 से ज्यादा यात्रियों के नमूनों की जांच की गयी और उनमें से 11 में संक्रमण की पुष्टि हुई।