बेबी बंप के साथ नेहा कक्कड़ ने शेयर की कॉमेडी वीडियो, फैंस बोले- “झटका बहुत बड़ा दिया”

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर नेहा कक्कड़ बीते काफी दिनों से सुर्ख़ियों में बनी हुई है। जब से उनकी शादी रोहनप्रीत से हुई है तब से ही वह लोगों की वाह-वाही के साथ ट्रोलिंग की भी शिकार हो रही है। ऐसे में अभी हाल ही में नेहा का नया गाना भी रिलीज हुआ है। जिसके कारण वह खूब चर्चा में रहीं है। वहीं अब गाने के सेट से अब एक कॉमेडी वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में भी नेहा का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। आप सभी को पता ही है नेहा कक्कड़ ने कुछ दिन पहले रोहनप्रीत के संग फैंस खुशखबरी देते हुए एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उनका बेबी बंप साफ़ नजर आ रहा था।

https://www.instagram.com/p/CJIdwimD7Hq/?utm_source=ig_web_copy_link

दरअसल, उन्होंने अपने नए गाने ‘ख्याल रख्या कर’ के प्रमोशन के लिए ये किया। वहीं हाल ही में जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें भी नेहा प्रेग्नन्ट नजर आ रही है। इस वीडियो में नेहा गोल गप्पे खाती नजर आ रही हैं। ये वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनपर गुस्सा निकाल रहे हैं। इस वीडियो को खुद नेहा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसको शेयर करते हुए लिखा है ख्याल रख्या कर गानो को मिल रहे आपको प्यार के लिए शुक्रिया। हम पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहे हैं।

वहीं अब इस वीडियो कि बात करें तो वह खाते-खाते अपने पति रोहनप्रीत सिंह मजे लेते हुए कहती हैं किक मार रहा है। इस वीडियो पर अब तक की लाइक और कमेंट्स आ चुके हैं वहीं फैंस नेहा को खरी खोटी भी सुना रहे हैं। दरअसल, नेहा के कुछ फैंस ऐसे हैं, जिनको अभी ये नहीं मालूम की नेहा का प्रेग्नेंसी असली है या नकली है। अभी भी बधाइयों का सिलसिला लगातार जारी है। इसके अलावा कुछ जो फैंस नाराज है उसमें से एक फैन ने कहा कि इसका पेट अंदर बाहर करता रहता है, फिर निकल आया। वहीं दूसरे फैन ने कहा मैडम आपने झटका बहुत बड़ा दिया। इसके बाद भी की यूजर्स ने कहा कि पागल हो गई है क्या? बात दे, इस वीडियो को अब तक 78 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने इसी साल अक्टूबर में शादी की थी।