देशभर में फैले कोरोना वायरस के अलग-अलग म्यूटेंट्स के कारण पहले ही हालात बेकाबू हो चुके हैं. इस बीच कोरोना वायरस के एक और खतरनाक म्यूटेंट के बारे में जानकरी सामने आई है, जिससे स्थिति काफी चिंताजनक हो गई है. वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना वायरस का नया म्यूटेंट ‘N440K’ बाकी स्ट्रेन के मुकाबले 10 गुना अधिक संक्रामक है. साथ ही दावा किया है कि इसी म्यूटेंट के कारण देश के कुछ हिस्सों में कोहराम मचा हुआ है.
एक रिपोर्ट के अनुसार देश में 26 अप्रैल से 2 मई के बीच कोरोना के 26 लाख नए मामले दर्ज किए गए और 23,800 मरीजों की मौत हो गई. इस बीच वैज्ञानिकों ने इस जानलेवा म्यूटेंट का पता लगाया। शोधकर्ताओं का मानना है कि अभी संक्रमण फैला रहे बाकी सभी स्ट्रेन के मुकाबले ‘N440K’ 10 से 1,000 गुना तक अधिक संक्रामक है, जिसकी वजह से देश के कुछ हिस्सों में दूसरी लहर अपने चरम पर पहुंच गई.