देशभर कोरोना की रफ़्तार कम होती दिखाई दे रही है. लेकिन खतरा अब भी नहीं टला है. संक्रमण से मौत का आंकड़ा अब भी रफ़्तार में है. बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के करीब 2,76,070 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3874 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.
वहीं राहत की बात ये है कि कोरोना से संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट अब काफी बढ़ गया है. आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3,69,077 मरीज ठीक हुए हैं. बता दें कि देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.11 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट 86% से ज्यादा है. इस समय भारत में कोरोना से ज्यादा खतरनाक ब्लैक फंगस होता जा रहा है. कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों में ब्लैक फंगस का हमला उन्हें मौत के कगार तक ले जा रहा है.
ब्लैक फंगस का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है. जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस के करीब दो हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. वहीं राजस्थान में भी ब्लैक फंगस का आंकड़ा एक हज़ार के करीब पहुंच चूका है. इसी के चलते राजस्थान सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है.