कोरोना का कहर तेज! 24 घंटे में सामने आए 3.80 लाख नए केस, 3646 की हुई मौत

Mohit
Published on:

देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से अपनी रफ़्तार पकड़ रहा है. हर दिन कोरोना के नए मरीज रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. हालात ये हैं कि अस्‍पतालों में बेड कम पड़ गए हैं और मरीज एक एक बेड के इंतजार में अपना दम तोड़ते दिखाई दे रहे हैं. वहीं बुधवार को एक बार फिर देशभर में रिकॉर्ड 3.80 लाख मरीज सामने आए जबकि 3,646 लोगों की मौत हो गई.

देश में तेजी से बढ़ते कोरोना केस के बीच राहत की खबर ये है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड करीब 2.70 लाख मरीज रिकवर भी हुए हैं.

संयुक्‍त राष्‍ट्र के प्रवक्ता ने बताया कि “WHO और UNICEF के सहयोग से भारत में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए 7,000 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर्स, 500 नोजल डिवाइस के साथ ऑक्सीजन पैदा करने वाले पौधें भेजे जा रहे हैं. महराष्‍ट्र में बेकाबू होते हालात को देखते हुए विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की ओर से महाराष्ट्र में मोबाइल हॉस्पिटल यूनिट, लैब और 2600 फिल्ड ऑफिसर भेज जा रहे हैं.”