दिल्ली में कोरोना के संक्रमण में काफी कमी देखने को मिल रही है. लेकिन वहीं मौत का आंकड़ा अब भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना का खतरा अब भी दिल्ली पर बना हुआ है. इसी के चलते आज यानी रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य में एक हफ्ते का लॉकडाउन और बढ़ाने का ऐलान किया है. बता दें कि अब दिल्ली में 31 मई सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन एक हफ्ते और बढ़ाने का निर्णय लिया है. हालांकि आज कोरोना की ये वेव कमजोर होती नजर आ रही है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में संक्रमण दर 2.5 फीसदी के भी नीचे चली गई है और इस दौरान दिल्ली में कोरोना के 1,600 केस आए हैं.