कोरोना के ग्राफ में फिर हुई बढ़ोतरी, 24 घंटे में दर्ज हुए 39 हजार नए केस

Share on:

देशभर में कोरोना के नए मामलों में एक बार चिंता का माहौल बनाने लगे हैं. कई राज्यों में कोरोना की स्थिति काफी खतरनाक रूप लेने लग गई है. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के 39 हजार 70 नए केस दर्ज किए हैं. जबकि करीब 491 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्‍या 3 करोड़ 19 लाख 34 हजार 455 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 4 लाख 6 हजार 822 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 10 लाख 99 हजार 771 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 27 हजार 862 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 50,68,10,492 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 55,91,657 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.