Indore News : इंदौर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। बताया जा रहा है कि 17 जनवरी को कोरोना के 2000 पार मरीज पाए गए है। जिससे लोगों के मन में और ज्यादा डर बढ़ता जा रहा है। बता दे, 17 जनवरी 2022 को 2,106 नए संक्रमित पाए गए। इससे पहले सबसे अधिक कल 16 जनवरी को 1,890 नए पाज़ीटिव निकले थे। वहीं नए साल की शुरुआत लगते ही कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, जनवरी में अब तक 15,294 संक्रमित है जिनमें से 3 दिनों में ही 5,848 नए पॉजिटिव मिले है वहीं 493 स्वस्थ हो चुके है। अब तक इंदौर में 11,925 मौजूदा पॉजिटिव है। जानकारी के मुताबिक, 17 जनवरी को इंदौर में 10,820 टेस्ट, 8,5079 नेगेटिव, 2,106 पॉजिटिव पाए गए है। 1 और मौत से जनवरी में कोरोना से चौथी मौत हुई है और अब तक 1,399 की मृत्यु हो गई है।
Also Read – CM चन्नी के रिश्तेदार सहित ED की 10 ठिकानों पर रेड, ये है मामला
गौरतलब है कि 17 जनवरी को 15 से 18 आयु वर्ग के 2,171 बच्चों को पहली खुराक लगी है। ऐसे में 17 जनवरी को 9,793 टीके लगे। कहा जा रहा है कि स्कूलों में बनाए गए 68 टीकाकरण केंद्रों पर इक्का-दुक्का बच्चे पहुंचे। बताया जा रहा है कि बुजुर्गों, फ्रंटलाइन वर्कर और स्वास्थ्यकर्मियों को 17 जनवरी को 855 बूस्टर डोज लगाए गए। जिसमें 60 साल से ज्यादा के लोगों को टीका लगाया गया।