मध्यप्रदेश में कोरोना का डेल्टा प्लस वैरिएंट बना खतरनाक, चार लोगों की हुई मौत

Mohit
Published on:
Corona

देशभर में इन दिनों कोरोना के मामले काफी कम होते दिखाई दे रहे हैं. देशभर में हर दिन कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. लेकिन फ़िलहाल कोरोना का खतरा अभी कम नहीं हुआ हैं. हाल ही में डेल्टा वैरिएंट का एक और म्यूटेशन सामने आया है. इस म्यूटेशन की वजह से मध्यप्रदेश के शिवपुरी में करीब चार लोगों की मौत हो गई है.

इन लोगों के सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया, जिसके बाद इस बात का खुलासा हुआ. इसमें हैरानी की बात यह है कि इन चारों लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी थी. अब इनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची है.

सीएमएचओ डॉ. एएल शर्मा ने बताया कि डेल्टा प्लस वैरिएंट की वजह से अजाक थाने के हवलदार प्रेमनारायण द्विवेदी, पिछोर के शिक्षक सुरेंद्र शर्मा, सॉफ्टवेयर इंजीनियर शिक्षक विनय चतुर्वेदी और सूरजपाल की अचानक तबीयक बिगड़ी और बाद में उनकी मौत हो गई.