देश में थम रहा कोरोना का संकट? बीते 24 घंटे में 2.76 लाख नए केस दर्ज

Mohit
Published on:
corona cases

देशभर में कोरोना का कहर अब काम होता दिखाई दे रहा है. लेकिन मौत का आंकड़ा अब भी बरक़रार है. बीते 24 घंटे में 2,76,110 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं करीब 3, 874 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही 3,69,077 लोग डिस्चार्ज और ठीक हुए. परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार नए मामले पाए जाने के बाद देश के कुल एक्टिव केस में 96,841 मामलों की कमी दर्ज की गई है. मंत्रालय के मुताबिक देश में फिलहाल 31,29,878 एक्टिव केस, 2,23,55, 440 लोग डिस्चार्ज और ठीक हो गए और 2,87,122 लोगों की मौत हो चुकी है.

मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 18, 70,09, 792 लोगों का टीकाकरण हो चुका है जिसमें से 11, 66, 090 लोगों का वैक्सीनेशन बुधवार को हुआ. दूसरी ओर ICMR ने जानकारी दी है कि देश में अब तक 32, 23, 56,187 लोगों की जांच हो चुकी है जिसमें से 20,55,010 लोगों की जांच बुधवार को हुई.