दिल्‍ली: कोरोना से जूझ रहे कांग्रेस नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री वालिया का निधन, अपोलो अस्पताल में ली अंतिम सांस

Share on:

नई दिल्‍ली: देशभर में कोरोना कहर लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है. कई राज्यों में कड़ी सख्ती होने के बाद भी संक्रमण थम नहीं रहा है. इस संक्रमण की चपेट में कई बड़े नेता और अभिनेता भी आ गए हैं. वहीं अब हाल ही में अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री डॉ.एके वालिया का कोरोना वायरस की वजह से दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया है. उन्‍हें कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित होने पर भर्ती कराया गया था. डॉ.एके वालिया का पूरा नाम डॉ. अशोक कुमार वालिया था और उन्‍होंने 1993 में कांग्रेस पार्टी के साथ अपनी राजनीतिक पारी शुरू की थी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वह दिल्‍ली से चार बार विधायक चुने गए. तीन बार वह गीता कॉलोनी सीट और एक बार लक्ष्मी नगर सीट से चुनाव जीतकर दिल्‍ली विधानसभा पहुंचे. वालिया का जन्म और उनकी पढ़ाई लिखाई भी दिल्ली में ही हुई थी. पेश से डॉक्टर वालिया का पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में एक नर्सिंग होम भी है.