Indore में कोरोना का कहर बढ़ा, पाए गए इतने कोरोना संक्रमित

Ayushi
Updated on:
Corona

Indore : इन दिनों इंदौर में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ते नजर आ रहे हैं। दरअसल, इंदौर में 5 दिन के अंदर करीब 41 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। लगातार इंदौर और भोपल में संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। बताया जा रहा है कि 14 दिसंबर को इंदौर में सबसे ज्यादा मरीज मिले है।

इस दिन 13 नए मरीज मिले है। कई महीनों बाद पहली बार नए पाज़ीटिव का एक दिन में आंकड़ा दहाई अंकों में हुआ है। वहीं 15 दिसंबर के दिन इंदौर में 8 नए मरीज और 4 रिपीट पाज़ीटिव मिले है। बता दे, दिसंबर के 15 दिनों में करीब 71 नए मरीज मिल चुके हैं।

इसके अलावा मध्यप्रदेश की बात करें तो एमपी में 14 दिसंबर के दिन 18 और 15 दिसंबर के दिन 20 मरीज मिले है। इस वक्त एमपी में 64 मौजूदा मरीज है। वहीं भोपाल में 13 दिसंबर के दिन 9 मरीज मिले है। म.प्र.में अब तक 9,55,10,328 टीकाकरण हुआ, जिसमें इंदौर के 57,14,654 शामिल है।