इंदौर में कोरोना का कहर बढ़ा, बीते 24 घंटे में सामने आए 612 नए संक्रमित

Share on:

इंदौर में लगातार कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। लगातार कोरोना संक्रमितों का रिकॉर्ड टूटता ही जा रहा है। इंदौर में 25 मार्च को 612 नये पॉजिटिव मामले सामने आए है। ये आकड़ा इससे पहले 22 नवंबर 2020 को 586 सामने आया था। इंदौर में लगातार तीसरे दिन 2 की मौत हो चुकी है। वहीं इसको मिलकर अब तक 951 की मृत्यु हो चुकी है। वहीं मध्यप्रदेश में 1,885 नये पॉजिटिव पाए गए है। 11,009 मौजूदा पॉजिटिव निकले है।

इससे पहले सर्वाधिक 1,798 नये पॉजिटिव पाए गए है। 25 मार्च को म.प्र.में 9 और मौतें हुई है। अब तक कुल 3,930 की मृत्यु हो चुकी है। वहीं भोपाल,जबलपुर,ग्वालियर, खरगोन, रतलाम, छिंदवाड़ा और शाजापुर में 1-1 और मौत हुई। इंदौर में मार्च के 25 दिनों में 6,809 पॉजिटिव निकले है। जिसमें से 3,368 तो आठ दिनों में आये है। वहीं 25 मार्च को 3,772 टेस्ट में से 3,129 नेगेटिव, 612 पॉजिटिव, 28 रिपीट पॉजिटिव,आज 3,353 सैंपल और मात्र 139 रैपिड एंटीजन सैंपल लिये गए है।

वहीं कुल 9,07,950 टेस्टिंग, इंदौर में 25 मार्च को 16,763 लोगों को टीकाकरण हुआ। 60,+ के 9,780 टीकाकृत लाभार्थी, 45 से 60 आयु के 5,112 लाभार्थी रहे है। म.प्र . में सात दिनों में 10,207 नये पॉजिटिव निकले है। भोपाल में लगातार छठवें दिन तीन सौ पार नये संक्रमित मिले है। मौजूदा पॉजिटिव इंदौर से अधिक, भोपाल में 398 नये पॉजिटिव और 2,967 मौजूदा पॉजिटिव जबलपुर में लगातार छठवें दिन शतक पार। 109 नये पॉजिटिव और 823 मौजूदा पॉजिटिव रहे है।