देशभर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। एक बार फिर से इसके मामलों में तेजी आई है। बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,327 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें से 14, 234 लोग ठीक भी हुए हैं लेकिन पिछले 24 घंटे में कोरोना से 108 लोगों की जान भी गई है। इतना ही नहीं ये अकड़ा अब चेतावनी का संकेत दे रहा है।
जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों में बताया गया है कि देश में कोरोना के कुल मामले 1,11,92,088 हो गए हैं। साथ ही 108 लोगों की मौत के चलते देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,57,656 हो गई है। फ़िलहाल मौजूदा मामलों की संख्या 1,80,304 पहुंच गई है।
इसके अलावा अब तक कुल 1,94,97 लोगों को वैक्सीन भी लगाई गई है। पांच मार्च तक कोरोना जांच के लिए 22,06,92,677 सैंपल जुटाए गए हैं। जिसमें से 7,51,935 सैंपल की जांच की गई है। वहीं आकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक और तमिलनाडु में कोरोना के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए है। जिसमें से कुल 82 प्रतिशत मामले इन पांच राज्यों से हैं। वहीं महाराष्ट्र में 10,216 नए मामले आए हैं जबकि केरल में 2776 नए मामले सामने आए हैं।